फैक्ट चेक: सोशल मीडिया पर काठमांडू प्लेन क्रैश के नाम से वायरल हो रहा यह वीडियो, जानिए क्या है सच्चाई

  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा प्लेन क्रैश का वीडियो
  • वीडियो को हालिया काठमांडू विमान हादसे का बताया जा रहा
  • जानें क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-24 15:25 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेपाल का एक वीडियो बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। जिसमें एक हवाई जहाज को आसमान में उड़ते हुए देखा जा रहा है। तभी अचानक ये हवाई जहाज पलट जाता है और क्रैश हो जाता है। जिसमें लोगों का दावा यह है कि यह हादसा 24 जुलाई को हुए नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश में मरें 18 लोगों का है।  इस दावे के साथ ये वीडियो एक्स ,फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है।

वीडियो का हुआ फैक्ट चेक

भास्कर हिंदी की टीम ने इस खबर की पड़ताल की तो यह पाया कि यह वीडियो नेपाल का तो है, लेकिन वीडियो में जो प्लेन क्रैश का मंजर दिख रहा है वह पुराने है। इसका मतलब यह कि वीडियो हालिया काठमांडू एयरपोर्ट क्रैश का नहीं है, बल्कि जनवरी 2023 में हुए नेपाल के पोखरा विमान हादसे का है।

Full View

डेढ़ साल पुराना निकला वीडियो

न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो 15 जनवरी 2023 का है जिसमें येती एयरलाइंस का ये विमान क्रैश हुआ था। इस हादसे में विमान में बैठे 72 लोगों की मौत हो गई थी जिनमें से पांच भारतीय थे। जो काठमांडू से पोखरा जा रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये बताया जा रहा है कि 24 जुलाई को हुई घटना का विमान सौर्य एयरलाइंस का था। जो काठमांडू एयरपोर्ट पर टेक ऑफ के दौरान क्रैश हुआ था। जिसका वीडियो आपके सामने है। आखिरकार वायरल खबर की पड़ताल से यह बात साफ हो जाती है कि यह वीडियो नेपाल के हालिया प्लेन क्रैश का नहीं बल्कि डेढ़ साल पुराने हादसा का है। 

Tags:    

Similar News